अंबेडकर नगर, सितम्बर 28 -- बारिश का दौर थम चुका है। सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते जिले की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बारिश के चलते वह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जो एक वर्ष पहले बनी थीं। निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान न दिए जाने का ही नतीजा रहा कि एक बारिश भी नहीं झेल सकीं। इससे संबंधित मार्ग पर लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अकबरपुर रेलवे स्टेशन तक जाने वाला मार्ग लंबे समय से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इससे यात्रियों को हिचकोले खाते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचने को मजबूर होना पड़ता है। और तो और आधा दर्जन स्कूल व कॉलेजों की तरफ जाने वाले मार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जलभराव समस्या दूर करने व सुचारु आवागमन के दावे जिम्मेदार बढ़ चढ़कर करते हैं, लेकिन हकी...