अंबेडकर नगर, सितम्बर 7 -- जिले के 32 सरकारी इंटर कॉलेज व एक दर्जन डिग्री कॉलेज के पुस्तकालय का हाल बेहाल है। आधुनिकता के इस माहौल में संबंधित पुस्तकालय का संचालन पुरानी पुस्तकों के सहारे किया जा रहा है। इससे संबंधित कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तगड़ा झटका लग रहा है। जिले में मात्र कटरिया याकूबपुर में ही राजकीय पुस्तकालय की स्थापना है, जहां तक पहुंच मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इसके बाद भी इस पुस्तकालय में प्रतिदिन औसतन 200 युवा पहुंचते हैं। प्रत्येक ब्लॉक या फिर प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कम से कम एक राजकीय पुस्तकालय की स्थापना की जरूरत है। इतना ही नहीं, कहीं लाइबे्ररियन की तैनाती ही नहीं है। पेश है हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। जिले में 32 सरकारी इंटर कॉलेज जबकि लगभग एक दर्जन डिग्री कॉलेज संचालित हैं। इन...