अंबेडकर नगर, अक्टूबर 5 -- आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का संचालन हो रहा है। जिले में 12 सरकारी व 17 निजी अस्पतालों में योजना के तहत इलाज सुनिश्चित किया जाता है। शासन से निर्देश है कि न सिर्फ पात्रों का सुचारु रूप से आयुष्मान कार्ड बने, बल्कि उनका चयनित अस्पतालों में सुचारु रूप से इलाज भी हो। हालांकि ऐसा नहीं हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में तो योजना पूरी तरह से बेपटरी है, जबकि निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर आनाकानी की जाती है। कारण यह कि इलाज में खर्च होने वाली राशि का समय पर भुगतान नहीं होता है। इससे सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों व महिलाओं को होती है। हिन्दुस्तान बोले टीम की दशा व दिशा पर एक रिपोर्ट... अम्बेडकरनगर। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निशुल्क व बेहतर इलाज सुन...