कुशीनगर, दिसम्बर 24 -- पकड़ियारबाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में नौरंगिया कप्तानगंज रोड पर पचफेरा पंचायत भवन के सामने मंगलवार की रात नौरंगिया की ओर से वारी लेकर कप्तानगंज की ओर जा रही बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मझिला गांव निवासी सन्नी (26) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह कप्तानगंज के तरफ से नौरंगिया अपनी रिशेतेदारी में जा रहा था। बोलेरो छोड़ कर चालक और सवारियां फरार हो गयीं। गांव के लोग दौड़ कर गए और एम्बुलेंस बुलाकर घायल सन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख कर पडरौना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से बोलेरो कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...