कौशाम्बी, जून 6 -- करारी थाना क्षेत्र के बदलेपुर गांव के समीप गुरुवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार कैंटीन कर्मी की मौत हो गई। साथ रही उनकी पत्नी व पड़ोसी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। करारी के अमुरा गांव निवासी 46 वर्षीय शिवलाल पुत्र बच्चीलाल प्रयागराज जंक्शन के भीतर संचालित कैंटीन में नौकरी करते थे। उनकी रिश्तेदारी पश्चिमशरीरा क्षेत्र के अषाढ़ा गांव में है। गुरुवार को वह पत्नी राजरानी (42) व पड़ोसी विकास कुमार पुत्र रोशन (28) के साथ स्कूटी से रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते वक्त बदलेपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आई बोलेरो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दंप...