चंदौली, अगस्त 30 -- सकलडीहा। कस्बा स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास बोलेरो और बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामकृपाल राम के दो पुत्र 22 वर्षीय बादल कुमार और 25 वर्षीय मनीलाल राम अपने रिश्तेदार मनियारपुर गांव निवासी 24 वर्षीय चंदन कुमार के साथ सकलडीहा कस्बा से अपने घर घरचित गांव जा रहे थे। तभी कस्बा स्थित हॉस्पिटल के पास चंदौली की ओर से आ रही तेज गति बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। इसमे चंदन कुमार और बादल कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है। राहगीरो और आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो की खोजबीन ...