आदित्यपुर, दिसम्बर 19 -- गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलायडीह रोड में जगन्नाथपुर स्थित झोपडी स्कूल के समीप घर से पुलिस ने 50 वर्षीय ज्ञानु राय नामक सूमो चालक का शव बरामद किया है। गुरुवार सुबह जब ज्ञानु राय ने अपने बेटे का फोन रिसीव नहीं किया तो बेटे ने घर में किराएदार को पिता से बात कराने को कहा। इसके बाद किराएदार जब मकान पहुंचा तो ज्ञानु राय को मृत अवस्था में पाया। घटना के समय घर में कोई नहीं था। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी तीन दिन पूर्व बिहार के भोजपुर अपने गांव गई हुई थी। बड़ा बेटा शिवम राय पटना में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि छोटा बेटा सौरभ राय गांव में ही रहता है। इस घटना की जानकारी तत्काल किराएदार द्वारा परिजनों और पास में रह रहे रिश्तेदारों को दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही ग़म्हरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ला...