धनबाद, जनवरी 29 -- झरिया, वरीय संवाददाता । बोर्रागढ़ डब्ल्यूआरसीए खेल मैदान में युवा विकास मंच (बीपीएल) क्लब की टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बुधवार को खेल का उद्घाटन बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह एवं युवा विकास मंच के अध्यक्ष रोहित सिंह ने किया । इस दौरान पुष्पाराज क्लब ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने का फैसला लिया। धनबाद क्लब ने पहले मैच में फिल्डिंग की। खेल में अभी तक कुल 19 टीमों ने नामांकन कराया है। आयोजन समिति में विकास मंच के सदस्य संजय सिंह, अनुराग सिंह(दीपू), टीटू सिंह, धीरज कुमार, साजन कुमार, मोहन कुमार, मुन्ना यादव, राजन कुमार, चन्दन कुमार, रवि पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...