शामली, जुलाई 15 -- सोमवार को नगर पंचायत बनत में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभासदों ने स्वकर प्रमाली को लागू न किए जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। बोर्ड बैठक में सभासद कक्ष निर्माण, टेंडर हो चुकी सडकों का निर्माण और कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई जैसे प्रस्ताव पास हुए। सोमवार को नगर पंचायत बनत के सभागार में अध्यक्ष कुसुम देवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस दौरा न सभासदों ने स्वकर प्रणाली को लागू न किए जाने की एक स्वर में मांग रखी। उन्होंने स्वकर प्रणाली को लेकर हंगामा भी किया। कहा कि पहले ही गरीबों पर टैक्स का रुपया जमा नहीं हो रहा है और स्वकर प्रणाली लागू होने से पैसा 20 गुना बढ़ जायेगा। इस दौरान बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वकर प्रणाली को लागू न किए जाने का प्रस्ताव पास किया। इस द...