अलीगढ़, सितम्बर 19 -- पिसावा, संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता शर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभासदों द्वारा दिए गए विकास कार्यो के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी निषाद मधुरमय के समक्ष सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, विकास कार्यो, जल निकासी, श्मशान घाटों, तालाबों के सौंदर्यीकरण आदि बिंदुओं पर सभासदों ने अपने प्रस्ताव रखे। जल निकासी पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, पेयजल व्यवस्था के लिए टंकियों के निर्माण, पुरानी पाइप लाइनों को दुरुस्त किए जाने, विक्रम गंज व रुप नगर के मोहल्ले में लगे बोरिंगों को शीघ्र चालू किए जाने, आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण, सीसी कार्य, लाइट व्यवस्था आदि कार्यों को कराए जाने के प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास ह...