मेरठ, सितम्बर 11 -- बढ़े प्रतिकर की मांग को लेकर वेदव्यासपुरी के निर्माणाधीन मेरठ मंडपम परिसर में चल रहे तीन आवासीय योजनाओं के किसानों के धरने को बुधवार को 17 दिन हो गए। बुधवार को धरने में शामिल हुए किसानों ने कहा गुरुवार को होने वाली बोर्ड बैठक में अगर प्रतिकर की मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा कर लेंगे। वर्ष 2015 में वेदव्यासपुरी योजना के किसानों को मेडा के साथ मुआवजे और बढ़े प्रतिकर को लेकर समझौता हुआ था। किसानों ने बताया समझौते के अनुसार किसानों को मुआवजा और प्लॉट देना तय हुआ था। कुछ किसानों को मुआवजे के चेक दिए गए। कोरोना काल के बाद किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया रोक दी थी जो आज तक शुरू नहीं हो सकी है। गंगानगर, वेदव्यासपुरी और लोहियानगर आवासीय योजनाओं के किसान 25 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। मेड...