मेरठ, दिसम्बर 27 -- सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर व्यापारियों को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की 274वीं बोर्ड बैठक से लगी आस मायूसी में बदल गई। शुक्रवार को हुई निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को राहत देने के लिए बाजार स्ट्रीट का न तो प्रस्ताव रखा गया और न इसके लिए कोई राहत वाला प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में रखे 51 प्रस्तावों में से 26 को ही अनुमोदित किया गया। हालांकि व्यापारियों का दावा है कि बोर्ड बैठक में सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर चर्चा की गई और व्यापारियों को राहत की मांग पर विचार किया गया। परिषद अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड बैठक की मिनेट्स आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। अब व्यापारियों को प्रदेश की नई आवास उपविधि के अनुसार प्रदत्त नियम और कानूनों के आधार पर अपने अवैध निर्माण शमन कराने होंगे। ज...