बरेली, जनवरी 1 -- बरेली। यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:45 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षा की तरह ही इसमें भी पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए डीआईओएस ने निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसको लेकर स्कूल अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। स्कूलों में समय से पाठ्यक्रम पूरा कराया जा रहा है। इस बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्माक परीक्षाएं भी होनी है। स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 से 21 जनवरी तक होंगी, जो बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...