फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हाईस्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। लेकिन इससे पहले परीक्षार्थियों को प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होना होगा। 5 जनवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी प्री बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके लिए विद्यालय स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिले के 278 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी का मानो अवसर मिल रहा है। प्री बोर्ड परीक्षा पांच जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगी। इसको लेकर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पांच जनवरी को हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिन्दी का पेपर होगा वहीं इंटरमीडिएट में हिंदी और सामान्य हिंदी का पेपर होगा। आखिरी पेपर 21 जनवरी को होगा जिसमें व्यावसायिक विषय...