कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने प्राचार्यों को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की तैयारी अध्यायवार कराई जाए और उन्हें परीक्षा से पहले सभी महत्वपूर्ण विषयों पर मजबूत पकड़ सुनिश्चित हो। बैठक में पिछले चार वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉडल प्रश्न पत्रों का अध्ययन, परीक्षा के महत्वपूर्ण अध्यायों की पहचान, अध्यायवार प्रश्नों के आधार पर अंक वितरण और कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पिछले दस...