कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- पडरौना। संदीप त्रिपाठी बालिका शिक्षा के प्रति जनपद धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सभी क्षेत्र में बेटियां आगे निकल रहीं हैं। पुरूष प्रधान समाज में बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में मुकाम हासिल कर बुलंदियों को हासिल कर रही हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद इंटरमीडिएट में बालकों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या में जबरदस्त बढोत्तरी हुई है। इंटरमीडिएट में बच्चों के मुकाबले सौ अधिक छात्राओं का नामांकन हुआ है। यह जिले के बेटियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शुभ संकेत है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिले में 22 राजकीय, 54 एडेड समेत 368 विद्यालय संचालित हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद से बोर्ड परीक्षा ...