अंबेडकर नगर, दिसम्बर 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की एक कार्यशाला बुधवार को डीआईओएस ऑफिस के सभागार में हुई। कार्यशाला में समस्त राजकीय विद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने, लाइब्रेरी क्रियाशीलता, आईसीटी लैब क्रियाशीलता, प्रतिदिन अंग्रेजी एवं हिन्दी न्यूज़पेपर रीडिंग, प्रार्थना सभा में शासनादेश के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का संचालन, प्रयोगशालाओं की क्रियाशीलता, प्रत्येक विद्यालय में रीडिंग कॉर्नर बनाने पर जोर दिया। प्री बोर्ड परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बैंक की सहायता से छात्र - छात्राओं की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि बोर्ड परीक...