रांची, जनवरी 14 -- कांके, प्रतिनिधि। अनीता इंटरमीडिएट कॉलेज कांके के शिक्षक सुमित कुमार सिंह ने फरवरी माह में संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि फरवरी में नगर निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि इसी माह कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं। ऐसे में चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने से विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी चुनावी गतिविधियों का सीधा असर पड़ेगा। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नगर निकाय चुनाव फरवरी माह में नही कराए जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...