कानपुर, नवम्बर 12 -- मंगलपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड-2026 में परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के लिए कार्य संचालित हो रहा है। इसमें केंद्र निर्धारण के लिए इस बार ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यालयों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। यह अंक किसी भी परीक्षा केंद्र को बनाने व न बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वर की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की लिए परीक्षा तिथियां घोषित हो चुकी है। अब केंद्र निर्धारण का कार्य चल रहा है। विभाग ने पहले बच्चों की ऑनलाइन पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसमें विद्यालय कोई रुचि नहीं ले रहे थे, लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने ...