शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। ऐसे में जिले में बनाए गए सभी 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संबंधित सामग्री डीआईओएस कार्यालय पहुंच गई है। परीक्षा संबंधित सामग्री डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा क्रेंद्र को भेजने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। सामग्री भेजते हुए बताया गया कि सुरक्षित रूप से सामग्री को रखने के साथ सीसीटीवी अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अब तैयारी करते हुए कागजी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...