गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। जिले में बोर्ड परीक्षा के छात्रों की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। सर्दियों की छुट्टियों के दौरान भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने की योजना पर काम किया जा रहा है, ताकि 22 जनवरी से शुरू होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं और फरवरी में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी रहे। शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल खोलने या ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर शिक्षक निदेशालय से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे, उसी अनुसार स्कूलों में कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। यदि ऑफलाइन अनुमति नहीं मिलती है तो भी छात्र शिक्षकों से ऑनलाइन कनेक्ट रह पाएंगे ताकि उनकी तैयारी में किसी तरह की र...