बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी होने के बाद कोर्स पूरा कराने को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की कवायद भी तेज कर दी गई है। 18 फरवरी से शुरू होकर परीक्षा 15 दिनों तक संचालित की जाएगी। इस बार कई बदलावों के साथ परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को कड़े निर्देश दिए जा सकेंगे। जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुट गया है। इस बार हाई स्कूल में 20700 एवं इंटरमीडिएट में 14800 छात्र परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 10 नवंबर से माध्यमिक विद्यालयों से आधारभूत सूचनाओं परिषद के वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद...