गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद। गैर संचारी विभाग में लगे दिव्यांग कल्याण बोर्ड ने सोमवार को 44 दिव्यांगों के प्रमाणपत्र की संस्तुति की गई। सोमवार को कुल 49 दिव्यांगों ने आवेदन किए थे। फिजिशियन, मानसिक रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग और ईएनटी विशेषज्ञ ने जांच के बाद प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति की। बाकी लोगों को जांच के लिए सोमवार को बुलाया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. अनवर अंसारी ने बताया कि सबसे ज्यादा मानसिक रोगियों के प्रमाणपत्र जारी किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...