गाज़ियाबाद, जनवरी 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंदू रक्षा के कार्यकर्ताओं ने एक दुकान पर लगे बोर्ड को हटवाने को लेकर हंगामा किया। इसका वीडियो वायरल हो गया। मामले मे पुलिस ने हंगामा करने वालों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में 12 जनवरी को एक सैलून पर लगे बोर्ड को लेकर हिंदू रक्षा दल के दीपक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर हंगामा किया था। हिंदू रक्षा दल का आरोप था कि दुकान पर हिंदू नाम से बोर्ड लगाया गया है, जबकि दुकान का मालिक और उसमें काम करने वाले सभी लोग दूसरे मजहब के हैं। उन्होंने दुकान पर पहुंचकर बोर्ड बदलने के लिए कहा। इस पर वहां मौजूद लोगों ने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का विरोध किया। इसे लेकर हंगामा हो गया। इस ...