जौनपुर, दिसम्बर 30 -- मुंगराबादशाहपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद सभागार में चेयरमैन कपिल मुनि उमर वैश्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर में शीतलहर के दौरान अलाव की व्यवस्था पर सर्वसम्मति से संतुष्टि व्यक्त की गई। इसके अलावा नगर के विकास और विभिन्न वार्डों के भवन नामांतरण और संशोधन संबंधी प्रस्तावों पर विचार कर स्वीकृति दी गई। बैठक में कर अधीक्षक अवधेश सिंह, अवर अभियंता सिविल प्रशान्त राय, अवर अभियंता जल ओम प्रकाश, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला सहित सभासद उपस्थित रहे। 13 लाख रुपये की राजस्व वसूली डोभी। बिजली बिल राहत योजना के तहत केराकत विकासखंड में सोमवार को मोढ़ैला में विद्युत विभाग की ओर से मेगा ओटीएस कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान 150 से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया और कुल 13 लाख रुपये क...