फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- फतेहपुर। जिले की सबसे बड़ी सदन जिला पंचायत के सभागार में मंगलवार को बोर्ड की सामान्य बैठक बुलाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने अध्यक्षता की। विधायक, ब्लाक प्रमुख और सदन के सदस्यों समेत जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही शुरु हुई। बैठक का संचालन एएमए ज्ञानधन सिंह ने किया। बैठक में एजेण्डा के बिन्दुओं पर चर्चा करते पुनरीक्षित बजट वर्ष 2025-26 एवं मूल बजट वर्ष 2026-27 सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही जिला पंचायत के निर्माण कार्यो के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की द्वितीय सप्लीमेन्टी कार्ययोजना एवं 2026-27 की मूल कार्ययोजना समेत शासन से प्राप्त खनिज परिवहन शुल्क वसूली की माडल उपविधि व अन्य उपविधि पास की गईं। इसके अलावा आईजीआरएस एवं नियम 51 के तहत प्राप्त प्रस्तावों की सूची सदन के समक्ष अन...