आरा, जनवरी 16 -- हाई मास्ट एवं स्ट्रीट लाइट पर विचार-विमर्श शाहपुर। नगर पंचायत स्थित सभागार में शुक्रवार को नगर की समस्याओं को लेकर बोर्ड की मासिक बैठक नगर पंचायत शाहपुर की मुख्य पार्षद जुगनू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि हुई। हाई मास्ट एवं स्ट्रीट लाइट पर विचार-विमर्श किया गया। पुराना बाजार वार्ड चार में सरकारी जमीन को मापी कर चिह्नित स्थान पर सार्वजानिक शौचालय और मूत्रालय का निर्माण कराने और वार्ड चार में ही खराब स्ट्रीट लाइट की खरीदारी कर 120 स्ट्रीट लाइट की लगाने की मांग उठाई। इसकी कॉपी नंप के कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम को वार्ड नंबर चार के पार्षद कामेश्वर राज ने दी। बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के साथ 13 पार्षदों की जगह 11 पार्षद ही उपस्थित थे। वार्ड नंबर नौ की पार्षद बबीता देवी और दस की पार्षद ...