प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। मिड-डे-मील में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी, सोरांव सुमन मिश्रा ने विद्यालय का निरीक्षण किया। बीएसए को भेजी रिपोर्ट में बीईओ सुमन मिश्रा ने लिखा है कि किचेन में साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं थी। कीड़े युक्त आटा, चावल, दाल बोरे में रखा था, खाद्य सामग्री रखने के लिए डिब्बे का प्रयोग नहीं किया जा रहा था, अन्य खाद्य सामग्री रखने के लिए भी किचेन में उचित व्यवस्था नहीं थी। बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को मिड-डेमील में कीड़े मिलने, बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाना न देने, किचेन में साफ-सफाई की कमी होने, खाद्य सामग्री का उचित रख-रखाव न करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पर्याप्त भोजन न देने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया है। प्रधानाध्यापिका को ग्रामवासियों/अभिभावकों ...