महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली में हट्ठी माता मंदिर के समीप स्थित बगीचे में शनिवार को बोरे में नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घुघली के वार्ड नंबर 9 निवासी मनीष रोज की तरह टहलने निकले थे, तभी मंदिर के पास रखे एक बोरे से रोने की आवाज सुनाई दी। बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची पड़ी थी। उसकी हालत नाजुक नजर आ रही थी। मनीष तत्काल बच्ची को लेकर अपने घर पहुंचा, जहां उनकी मां फूलमती ने मानवता दिखाते हुए बच्ची को गोद में लिया और दूध पिलाकर उसकी देखभाल शुरू की। स्थिति गंभीर लगने पर वह बिना देर किए बच्ची को लेकर घुघली सीएचसी पहुंचीं। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के साथ बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फूलमती ने कहा कि यदि कानूनी प्रक्रिया में संभव हुआ तो वह ...