साहिबगंज, सितम्बर 12 -- बोरियो। बरहेट व बारियो के बीईईओ तरुण कुमार घाटी सहित 16 बीईईओ का राज्य सरकार ने प्रशासनिक व कार्यहित में स्थानातंरण कर दिया है। घाटी का स्थानातंरण देवघर जिले के पालाजोरी ब्लॉक में किया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राशि) के निदेशक ने स्थानातंरण के लिए अभ्यावेदन, अनुशंसा प्राप्त बीइइओ को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित में स्थानातंरण किया है। सभी बीईईओ को तीन दिनों के अंदर अपने वर्तमान प्रभार सौंपकर नव स्थानातंरित स्थान पर योगदान का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...