साहिबगंज, दिसम्बर 28 -- बोरियो। बोरियो व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज रविवार को बफीर्ली हवा चलने से शीतलहरी के चपेट में है। कड़ाके की ठंड से लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है। सुबह से हीं तेज बफीर्ली पछुवा हवा चलती रही। दिनभर में एक बार भी धूप नहीं निकली है। लोग अपने-अपने घरों में गर्म ऊनी कपड़े, जैकेट, टोपी, मफलर से खुद को ढककर घरों में दुबके रहे। डॉक्टरों ने बुर्जुगों एवं बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।कड़ाके की ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है। रेडिमेड दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। ठंड के कारण जैकेट, स्वेटर, मफलर,टोपी ,शॉल आदि की डिमांड है। लोग गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। ठंड के कारण रूम हीटर, गीजर, ब्लोअर आदि की ब्रिकी बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...