साहिबगंज, सितम्बर 12 -- बोरियो। बोरियो धोबी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कोलकाता के गोकुल फाउंडेशन के संचालन और सुमंगल केशव दिव्य ट्रस्ट बोरियो के सहयोग से शुक्रवार को छोटे-छोटे बच्चों को पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक बच्चे को एक गिलास दूध एवं बिस्कुट प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम कोलकाता के गोकुल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रायोजित किया गया। मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक चंदन कुमार भगत, मनोज साह, घन श्याम सिंह, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...