साहिबगंज, जुलाई 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोरियो बाजार, बोरियो संथाली, दनवार, ईमली गाछ मुहल्ले में बीते दो सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति ठप है। पेयजल के लिए लोग काफी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया मोटर जल जाने से पानी की आपूर्ति बंद है। बोरियो संथाली निवासी रूपेश कुमार, ईमली गाछ निवासी मनोज रूज, दनवार के सुल्तान आलम, लाल मोहम्मद बोरियोबाल आदि ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का निदान की मांग की है। इसबीच पेयजल व स्वच्छता विभाग के एई सुनील दत्त ने बताया कि मोटर जल जाने से ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति ठप है। खराब मोटर बनाने के लिए रांची भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...