साहिबगंज, जुलाई 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो बाजार पंचायत भवन के सामने गंदगी का अम्बार लगा है। साफ-सफाई का घोर अभाव है। प्रत्येक शनिबार एवं मंगलवार हाट के दिन पंचायत भवन के सामने अवैध देशी-शराब की ब्रिकी जारी रहती है। पंचायत भवन खुलता हीं नहीं है। प्रत्येक गुरुवार को पंचायत दिवस पर न तो पंचायत सचिव न रोजगार सेवक हीं आते हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि बोरियो बाजार पंचायत सचिवालय खुलता हीं नहीं है। जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण आदि के ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य कभी कदार पंचायत भवन आते हैं। आधार पंजीयण का कार्य भी पंचायत भवन में बंद है। ग्रामीण अमर कुमार, अटल दत्ता, मनोज कुमार, स्वपन कुमार आदि ने डीसी से बोरियो बाजार पंचायत भवन नियमित रूप से खोलने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...