भागलपुर, सितम्बर 19 -- नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 में जल नल योजना के बोरिंग खराब होने और खराब बोरिंग को ठीक नहीं करवाने पर नगर परिषद सुल्तानगंज कार्यालय में गुरुवार को वार्ड 25 के पार्षद कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वार्ड की जनता ने जमकर प्रदर्शन किया। पार्षद ने बताया कि विगत 30 अगस्त से ही जल नल योजना का बोरिंग खराब है और इस बोरिंग से 400 घरों को पानी मिलता था जो कि पिछले 18 दिनों से नहीं मिल रहा है। जिसके कारण सभी लोग पानी के लिए परेशान हैं। गंदा पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। खराब बोरिंग को ठीक करवाने के लिए आवेदन तीन बार नगर परिषद कार्यालय में दिया था, लेकिन बोरिंग ठीक नहीं करवाया गया है। राजनीति के कारण पानी के लिए परेशान किया जा रहा है। पूर्व पार्षद के दरवाजे पर बोरिंग है। नया बोरिंग बजरंगबली स्थान पर लगाया गया। अगर मांग पूरी नहीं हो...