भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में कुछ दिनों पूर्व बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया था। इस सूची में बोरिंग और जेनरेटर चलाने वाले कर्मियों को भी दूसरी जगह तैनात कर दिया गया है। इस कारण लालबाग स्थिति शिक्षकों के आवासीय परिसर, पीजी महिला छात्रावास, पीजी पुरुष छात्रावास एवं विवि परिसर में पानी का संकट हो गया है। उन्हें समय से पानी मिलना बंद हो गया है। दरअसल, पूर्व में बोरिंग के लिए कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहने से सुबह शाम समय से पानी चलाया जाता था, लेकिन अब व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है। इसको लेकर लालबाग विकास परिषद के सदस्यों ने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से मुलाकात की। ज्ञापन देकर उन लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बोरिंग चलाने के लिए कर्मी की तैनाती करने की मांग की, ताकि शिक्षक औ...