फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। पीने के पानी के लिए चार मोहल्लो के तीन हजार लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा बोरिंग का काम शुरू कराया जा चुका है, करीब 30 एचपी की क्षमता के नलकूप का निर्माण होने के बाद लोगो को राहत मिल सकेगी। नगर पालिका द्वारा खेलदार मोहल्ले में 40 लाख की लागत से नलकूप का निर्माण कराया जा रहा है। इस नलकूप को 30 हार्स पावर की क्षमता का बनाया जा रहा है। जिससे खेलदार सहित लालाबाजार, इमामगंज, बाकरगंज आदि मोहल्ले के लोगो को राहत मिल सकेगी। अब तक इन मोहल्लों की ऊंचाई पर बसी आबादी को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिससे लोगों में रोष दिखाई दे रहा था, लेकिन नगर पालिका द्वारा नलकूप की बोरिंग का काम शुरू करवा दिया है। जेई जलकल विजय कुमार ने बताया कि बोरिंग करवाए जाने के बाद पाइ...