गुड़गांव, दिसम्बर 26 -- गुरुग्राम। पालम विहार इलाके में बोरवैल लगाने के काम को लेकर चल रही व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा ने हिंसक रूप ले लिया है। काम कम कीमत पर लेने से नाराज प्रतिस्पर्धी ठेकेदारों ने न केवल पीड़ित पक्ष के साथ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि लेबर को भी बंधक बनाकर गुंडागर्दी की। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पालम विहार थाना पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 21 दिसंबर को पीड़ित बोरवैल ठेकेदार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी कॉलोनी के हिमांशु और जितेंद्र उससे प्रति बोरवैल 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगते हैं। शिकायत के अनुसार 20 दिसंबर को जब वह पड़ोस में बोरवैल खोद रहा था, तभी आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर उसे बेहोश कर दिया और मजदूरों को कमरे में बंद कर दिया। पुलि...