नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- आमिर खान की फिल्म गजनी ब्लॉकबस्टर थी। फिल्म में आमिर खान की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया था। गजनी, साउथ इंडियन फिल्म का हिंदी रीमेक थी जिसमें आमिर के साथ असिन लीड रोल में थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर पहले इस फिल्म को दूसरे स्टार के साथ बनाना चाहते थे।क्यों बोनी, सलमान के साथ बनाना चाहते थे फिल्म रेड्डिफ को दिए इंटरव्यू में बोनी ने बताया था कि वह पहले 2000 के मिड में गजनी का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे वो भी सलमान खान के साथ। 2006 में सूर्या को गजनी में देखकर बोनी को लगा कि सलमान इस रोल में फिट बैठेंगे। तेरे नाम के फर्स्ट हाफ में सलमान ने लंबे बाल थे वहीं इंटरवल के बाद जब सलमान के किरदार राधे को आश्रम भेज दिया जाता है और उनके बाल कटवा दिए जाते हैं तब बोनी को सलमान के उस फिजिक को देखकर लगा ...