नई दिल्ली, जनवरी 19 -- स्मॉलकैप कंपनी इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 801.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 9 महीने में इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले 9 महीने में 165 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1030 रुपये है। 22 जनवरी को है कंपनी की बोर्ड मीटिंगइंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज (InfoBeans Technologies) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार 22 जनवरी 2026 को बैठक है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज का बोर्ड बोनस इश्यू के रेशियो पर फैसला ...