नई दिल्ली, अगस्त 6 -- गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज अपने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देने की तैयारी में है। नजारा टेक्नोलॉजीज अपने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) के साथ बोनस शेयर का तोहफा निवेशकों को दे सकती है। गेमिंग कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसका बोर्ड बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को BSE में उछाल के साथ 1404 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1436 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 835.30 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ था। हालांकि, अब झुनझुनवाला फैमिली इस स्टॉक से पूरी तरह बाहर हो गई है। अगले हफ्ते है कंपनी की बोर्ड मीटिंगगेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज लिम...