नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Bonus Share: मल्टीबैगर स्टॉक एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड (LKP Finance Ltd) के शेयर आज मंगलवार को अपर सर्किट के करीब है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर का ऐलान है। कंपनी ने कल यानी सोमवार को मार्केट के बंद होने के बाद होन बोनस शेयर का ऐलान किया था।मिलेंगे हर शेयर पर 4 शेयर फ्री स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसका भी ऐलान संभव है। बता दें, कंपनी पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- नवरत्न कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे 2-2 एक्सपर्ट्स, 70% गिरेगा भाव!5% उछला शेयर बोनस शेयर के ऐ...