नई दिल्ली, जून 20 -- Bonus Share: बीते कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। उसमें Kretto Syscon Ltd भी एक है। इस पेनी स्टॉक के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 2.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। पेनी स्टॉक की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर और डिविडेंड की आहट है।15 जुलाई को होगा बड़ा फैसला Kretto Syscon Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 100 प्रतिशत डिविडेंड देने पर आखिरी मुहर 15 जुलाई को लगेगा। वहीं, कंपनी इसी दिन बोनस शेयर पर भी फैसला करेगी। अगर बोर्ड बोनस शेयर देने पर सहमत हुआ तो एक बार निवेशकों को फ्री शेयर मिलेंगे। बता दें, Kretto Syscon Ltd ने कई बार निवेशकों को बोनस शेयर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.