बोकारो, सितम्बर 25 -- इस्पात मजदूर मोर्चा ,सीटू की ओर से प्लांट गोलंबर पर मजदूरों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। मजदूरों ने बोनस पर एकतरफा फैसला लिए जाने के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ आवाज बुलंद किया। महामंत्री आर के गोरांई ने कहा 30 जून 2021 की ऐतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन चतुराई के साथ बहुमत यूनियन के आधार पर वेतन समझौता व बोनस फार्मूला पर खेल खेल रही थी । प्रबंधन की चतुराई को समझते हुए इस बार बोनस की बैठक में तमाम एनजेसीएस की यूनियनों ने अंत तक अपनी एकता बनाए रखने के कारण ऐसा नहीं हो पाया है। रिकार्ड उत्पादन उत्पादकता और मुनाफा के बावजूद जब लेबर प्रोडक्टिविटी में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। सेल प्रबंधन द्वारा सेल की मर्यादित परंपरा को तोड़ते हुए बिना द्विपक्षीय समझौता के बोनस की राशि मजदूरों के खाते में भेजने से आज मजदूरो...