बोकारो, सितम्बर 13 -- बोनस की मांग को लेकर किम्स के मजदूरों का आंदोलन 20 सिंबर शनिवार मशीन शॉप केंटिन में आक्रोश सभा से शुरू होगा। जो चरणबद्ध तरीक़े से प्लाांट के अन्य विभाग में आगे बढ़ेगा। इसको लेकर किम्स की एक बैठक सीजीएम हॉट स्ट्रीप मिल कार्यालय में हुई। इस संबंध में किम्स के महामंत्री संग्राम सिंह प्लांट परिसर में घोषणा करते हुए कहा अगर समय रहते बीएसएल प्रबंधन ने मजदूरों की मांग को लेकर संज्ञान नहीं लिया तो किम्स हड़ताल कि ओर जाएगा। उन्होंने मजदूरों को सम्मान जनक बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा के पहले करने, 39 महीने का एरियर का भुगतान जल्द करने की मांग की। इंसेंटिव रिवार्ड के मनी टेबल में सुधार करने व बोकारो में ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने व ईएसआई का दायरा बढ़ाने की मांग की। प्लांट के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने व प्लांट...