अलीगढ़, सितम्बर 13 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव बौनई बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में किसानाे में धरना दिया 4 से 5 घंटे चले धरने में किसानों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए बिजली विभाग के जेई संदीप कुमार ,एसाई रामनरेस यादव व थाना पुलिस के हाथ ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों का कहना है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा जिरौली में तीन ट्रांसफार्मर काफी दिन से फुके पड़े हैं। जिममें से एक ट्रांसफार्मर कुछ दिन पूर्व बदल दिया गया है। शे बचे हुये ट्रांफार्मरों को भी जल्दी बदला जाए। इसके अलावा क्षेत्र में लगातार लाईनमैंनों के द्वारा बिजली विभाग के संबंधित किसी भी कार्य को कराने के नाम पर पहले रिश्वत को मांगा जाता है और रिश्वत ले ली गई है। रिश्वत बंद क...