सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी। समृद्धि यात्रा के दौरान सीतामढ़ी के बेलसंड स्थित हितनारायण उच्च विद्यालय चन्दौली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग सीतामढ़ी द्वारा संचालित बोधायन लाइव क्लासेज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा की गई इस पहल की काफी सराहना की। मौके पर डीएम रिची पाण्डेय ने सीएम को बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है। पिछले अगस्त माह से दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान एवं गणित का विशेष कक्षा प्रारंभ किया गया। वर्तमान में 12 वीं के लिए विशेष क्रैश कोर्स भी संचालित किया जा रहा है, जिसका भरपूर लाभ सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों के बच्चों को मिल रहा है। डीएम ने कहा कि भविष...