गया, जनवरी 23 -- बोधगया नगर परिषद कार्यालय स्थित पार्षद हॉल में शुक्रवार को नगर परिषद के कई पार्षदों की बैठक हुई। इसमें जिला प्रशासन पर बौद्ध महोत्सव के आयोजन में पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया गया। पार्षदों ने कहा कि इस बार बौद्ध महोत्सव को लेकर हमलोगों को जो आमंत्रण पत्र दिया गया है। उसमें वीआईपी पास शामिल नहीं था। इसके कारण हमलोगों को बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं मिल सकी। सुमन कुमारी, राजेश कुमार, विकास कुमार सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से बौद्ध महोत्सव के दौरान नगर परिषद के सभी पार्षदों को वीआईपी पास उपलब्ध कराया जाता रहा है। लेकिन, इस वर्ष यह व्यवस्था नहीं की गयी। इससे पार्षदों में गहरी नाराजगी है और सभी पार्षद बौद्ध महोत्सव के इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं। पार्षदों ने जनवरी 2024 में आयोज...