गया, दिसम्बर 22 -- नववर्ष के मौके पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस वर्ष की विदाई और नए साल के स्वागत में अब करीब एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में बोधगया में जश्न की तैयारियां तेज हो गयी हैं। स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटक नववर्ष को यादगार बनाने की योजना में जुटे हैं। बोधगया में कई आकर्षक पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं। लेकिन, माया सरोवर पार्क लोगों की पहली पसंद बनकर फिर उभरेगा। स्थानीय स्तर पर अन्य पार्कों की तुलना में माया सरोवर खासकर बच्चों और युवाओं को अधिक आकर्षित कर रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस पार्क में नौका विहार की सुविधा के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस, जिनपिंग फ्लोर और झूले लगाए गए हैं, जो परिवारों को खासा लुभा रहा है। माया सरोवर पार्क के संचालक चंदन कुमा...