गया, सितम्बर 14 -- बोधगया थाना क्षेत्र के बौद्ध विलास होटल के समीप रविवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित टैक्टर और पुलिस स्कॉट वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेरगर मोनेस्ट्री से मेन सड़क की दिशा में जा रहा था। जबकि सुमो गोल्ड पुलिस स्कॉट वाहन होटल मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही थी। अचानक टैक्टर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टैक्टर पुलिस स्कॉट वाहन से टकरा गया। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रैक्टर ड्राइवर और स्कॉट वाहन पर सवार सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...